Breaking News

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बेटी की तमन्ना रह गई अधूरी और बन बैठी 8 बेटे की मां

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : किसी महिला को जुड़वा बच्चे होना अब एक सामान्य मामला माना जाता है. लेकिन जिले में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ है. एक साथ तीन बच्चों के जन्म देने की खबर लोग के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल प्रसव पीड़ा के बाद जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के सोनमनकी निवासी संजीत मल्लिक की पत्नी रानी देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को डॉक्टर निहारिका नित्या, प्रसव प्रभारी उपासना कुमारी एवं जीएनएम सोनी कुमारी की टीम ने कुशलता पूर्वक महिला का प्रसव कराया और महिला ने करीब 05- 05 मिनट के अंतराल पर तीन बच्चे को जन्म दिया. तीनों नवजात लड़का है और हर एक वजन करीब ढाई किलो का बताया जा रहा है. मां और तीनों नवजात स्वस्थ हैं.

मामले पर प्रसव प्रभारी उपासना कुमारी ने बताया कि रानी देवी सुबह करीब 06 बजे प्रसव के लिये सदर अस्पताल लाया गया था. जिसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसे तुंरत ही प्रसव कक्ष में ले जाया गया. जहां उसने तीन बच्चे को जन्म दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि रानी देवी को पहले से पांच लड़का था और उसे बेटी की चाहत थी. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और महिला फिर से तीन और लड़के की मां गई. ऐसे में वे अब कुल 8 बच्चों की मां बन चुकी है. इधर तीन बच्चों का कुशलता पूर्वक प्रसव कराए जाने पर सिविल सर्जन डा रामेंद्र कुमार ने टीम को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए बधाई दी है.

Check Also

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

error: Content is protected !!