Breaking News

दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता के बल पर आर एन सिंह बने एक प्रभावशाली नेता : तेजस्वी यादव

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह के निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परबत्ता पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने रामानंद प्रसाद सिंह के कार्यों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रामानंद प्रसाद सिंह एक अनुभवी राजनेता थे. जिन्होंने समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में एक बड़ा शून्य पैदा हुआ है. साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि रामानंद प्रसाद सिंह का आदर्श और विचार आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करते रहेगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रामानंद प्रसाद सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए काम किया. उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें एक प्रभावशाली नेता बनाया.

तेजस्वी यादव ने दिवंगत रामानंद प्रसाद सिंह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख की घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया. वहीं झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव, राज्य सभा सांसद संजय यादव, ओबरा के राजद विधायक ऋषि यादव, साहेबपुरकमाल विधायक ललन यादव, राजद के वरीय नेता शक्ति यादव सहित विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि दी. मौके पर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव और विधान पार्षद राजीव कुमार ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने आने वाले सभी लोगों के प्रति आभार वक्त करते हुए कहा कि पिछले चार दिनों से खगड़िया जिला सहित पूरे बिहार से आए हुए बड़ी संख्या में लोगों ने उनके पूजनीय पिता आर एन सिंह के श्रद्धांजलि सभा सह महाभोज कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिया. जिसके लिए वे सभी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.

Check Also

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सोए अवस्था में ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!