Breaking News

पूर्व मंत्री आर एन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नयागांव सतखुट्टी निवासी रामानंद प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को पवित्र अगुवानी गंगा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया. वहीं राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और‌ गार्ड ऑफ ऑनर दी‌ गई. मुखाग्नि बड़े पुत्र एमएलसी राजीव कुमार ने दिया. मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार एवं परिवार के लोग उपस्थित थे.

सोमवार को दिवंगत पूर्व मंत्री के पैतृक आवास से अंतिम यात्रा निकाली. इसके पूर्व परबत्ता आवास से पार्थिव शरीर को पैतृक गांव नयागांव सतखुट्टी लाया गया. जहां प्रशासन के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. मौके पर एसडीओ सुनंदा कुमारी, एडीएम, एसडीपीओ त्रिलोक कुमार मिश्र, गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित, परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित, परबत्ता सीओ मोना गुप्ता, परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. वहीं दिवंगत पूर्व मंत्री के भाई पूर्व मुखिया रामदेव सिंह फूट फूटकर रो रहे थे. जबकि पूर्व मंत्री का परिवार शोक में डूबा हुआ था. पूर्व मंत्री के अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे. इस दौरान चार पहिया व दो पहिया वाहनों की लंबी कतार था. जबकि रास्ते में  पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए लोग बेताब दिखे. दिवंगत पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को  उनके दोनों पुत्र एमएलसी राजीव कुमार, विधायक डॉ संजीव कुमार ने भी कांधा दिया. इस दौरान आर एन सिंह अमर रहे का नारा गूंजता रहा. विभिन्न जगहों पर स्कूली बच्चों ने भी दिवंगत पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्प बरसाए. अगुवानी गंगा घाट पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, गोगरी एसडीओ, बीडीओ एवं अन्य पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि दिया.

पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह का अंतिम यात्रा पैतृक गांव नयागांव सतखुट्टी से शुरू हुआ. उनके‌ पार्थिव शरीर को कांधे पर लेकर  पैदल 12 किलो मीटर की यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न गांव के लोग सड़क पर खड़े होकर दिवंगत पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे. कुछ गांव में लोगों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प भी बरसाएं. इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर उनके समर्थक पूर्व मंत्री अमर रहे का नारा लगाते रहे.

कई  दिग्गज नेताओ ने दी पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि

दिवंगत पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला रविवार सुबह से ही चलता रहा. विधानसभा परिसर, मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी,  महेशखूंट, गोगरी, जमालपुर, मड़ैया, करना, परबत्ता स्थित उनके निजी आवास, पैतृक गांव नयागांव सतखुट्टी, अगुवानी गंगा घाट पर दिग्गज नेताओं ने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिसमें संगम विहार दिल्ली के भाजपा विधायक चंदन कुमार चौधरी, खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव, बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल, सीपीआईएम नेता संजय कुशवाहा, बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल, विधायक पंकज मिश्रा, खगड़िया जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, समाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, इलाके के गण्यमान्य व्यक्ति शामिल थे.

Check Also

बहियार में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

बहियार में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!