
3 करोड़ की लागत से होगा नगर पंचायत परबत्ता में नाला का निर्माण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नगर पंचायत परबत्ता के मुख्य बाजार में जलजमाव की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत परबत्ता की चेयरमैन अर्चना देवी के द्वारा मुख्य बाजार में नाला निर्माण को लेकर नगर विकास विभाग को आवेदन लिखा गया था. जिसके बाद खगड़िया जिलाधिकारी अमित पांडे के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति हेतु नगर विकास विभाग को भेजा गया था.
मामले पर मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि वे नगर पंचायत परबत्ता के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा दृढ़ संकल्पित रहीं है. उनके द्वारा नगर पंचायत परबत्ता के मुख्य बाजार में दो हिस्से में नाला निर्माण का कार्य करवाया जाना है. जिससे बरसात के समय मुख्य बाजार में होने वाले जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि करीब 3 करोड़ की लागत से नगर पंचायत परबत्ता के मुख्य बाजार में दो हिस्सों में नाला निर्माण का कार्य होना है और कुछ ही दिनों के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
मामले पर नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि नवगठित नगर पंचायत परबत्ता में विकास की जो गति है, वो पूरे जिले के नगर पंचायतों में सबसे अधिक तेज है. जिस गति से विकास का कार्य किया जा रहा है उसका परिणाम आने में वर्ष में जनता को देखने को मिलगा. वहीं नाला निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि इसको लेकर 1 करोड़ 58 लाख एवं दूसरे हिस्से के लिए 1 करोड़ 37 लाख की राशि का आवंटन किया गया है. जिसकी स्वीकृति नगर विकास विभाग के द्वारा दे दिया गया है और अब इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.