Breaking News

शहीद भगत सिंह को लोजपा (रा) के नेता व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) के द्वारा शहीद भगत सिंह की शहादत दिवस पर रविवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह सहित लोजपा (रा) के सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह एवं पार्टी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. वहीं जिला प्रभारी दुर्गेश सिंह ने शहीद भगत सिंह के शहादत को याद करते हुए कार्यकर्ता को देश हित एवं समाज के लिए त्याग एवं कुर्वानी देने की सीख लेने की बात कही एवं पार्टी व संगठन को भी धारदार बनाने की दिशा में सुझाव दिया. मौके पर जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि शहीदों के शहादत को हमेशा याद करना चाहिए, इन्हीं के बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक कहलाने का गौरव रखते हैं. हम युवाओं को भगतसिंह की तरह हमेशा देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार रहना चाहिए. साथ ही पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते संगठन के मजबूती पर काम करते रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जोर शोर से लग जाना है और चिराग पासवान के निर्देश एवं निर्णय के साथ पार्टी कार्यकर्ता मजबूती से साथ रहेंगे.

इस अवसर पर एससीएसटी अध्यक्ष रामविलास पासवान, संसदीय अध्यक्ष विनय वर्मा, किसान अध्यक्ष बुधन पासवान, लेबर सेल अध्यक्ष रामतनिक मंडल, महिला अध्यक्ष श्वेता शबनम, प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव, रोशन पासवान, नवल कुमार, मंटु पासवान, जिला उपाध्यक्ष रामप्रीत गुप्ता, मोहन सिंह आदि मौजूद थे.

Check Also

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

error: Content is protected !!