
सुपर 50 में अव्वल रहे बच्चों को एडमिशन शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : प्रद्युमन ड्रीमनेस्ट स्कूल, खीराडीह में रविवार को शहीद दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धांजलि दी. वहीं विद्यालय के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने बच्चों को देश की आजादी में शहीदों के योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.

इस अवसर पर बताया गया कि विद्यालय में सुपर 50 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत 50 श्रेष्ठ विद्यार्थियों के एडमिशन शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. मौके पर मौजूद खीराडीह पंचायत के भूतपूर्व मुखिया श्री अवध किशोर यादव ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पण किया एवं उन्होंने स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यहां के बच्चों ने कुछ ही समय में ही बहुत अधिक उपलब्धियां प्राप्त की है. आने वाले समय में यह जिला का नंबर 1 स्कूल होगा.
मौके पर मौजूद खीराडीह के भूतपूर्व मुखिया प्रतिनिधि विलास यादव, समाजसेवी विकास यादव, अंगद यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मधुर चौधरी, नंदकिशोर यादव, रमन, विपिन बाबू, अशोक बाबू, खीराडीह के डीलर संजय यादव, डुमरिया बुजुर्ग के रुपेश चौधरी, अमर सिंह, पवन यादव, विभूति यादव, नीतू कुमारी, मेनकी यादव, अनिक यादव, टीटू डॉक्टर, दिनेश यादव, बालेश्वर यादव, इंदू यादव, प्रभास कुमार, सौरभ कुमार एवं स्कूल की मैनेजमेंट टीम के सदस्य, प्राचार्या जया लक्ष्मी व शिक्षकगण मौजूद थे.