
सड़क दुर्घटना में STF के दो जवान जख्मी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर सिराजपुर गांव के समीप गुरुवार की संध्या एसटीएफ के दो जवान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी जवान की पहचान विमलेश कुमार (पिता विशाल प्रसाद यादव, जमुआ मधेपुरा) एवं संतोष कुमार (पिता उपेंद्र नारायण, तेघपुर, नालंदा जिला) का रहने वाला बताया जाता हे.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना से एसटीएफ की टीम एक विशेष ऑपरेशन के लिए खगड़िया पहुंची थी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक टोटो से उनकी वाहन टकरा गई. घटना के बाद मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बाद में उन्हें बेहतर उपचार के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन बताया जाता है कि वहां एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने से घायलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हाल-चाल जाना.