Breaking News

परबत्ता विधायक के समर्थन में सामने आए वैश्य समाज एकता मंच के नेता

लाइव खगड़िया : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार एवं खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा के बीच के तनातनी के बीच विभिन्न संगठनों के द्वारा समर्थन व विरोध का सिलसिला जारी है. इस क्रम में वैश्य समाज एकता मंच के नेता ने परबत्ता विधायक के समर्थन में गोगरी जमालपुर धर्मशाला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया.  वहीं वैश्य समाज के नेताओं ने कहा कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार हर समाज को साथ में लेकर चलते हैं. उनके पिता पूर्व मंत्री आर एन सिंह ने पिछले तीन दशक से परबत्ता में जात-पात की राजनीति को खत्म किया है. जबकि उनके बेटे डॉ संजीव कुमार इस को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. विधायक डॉ संजीव कुमार परबत्ता का नेता नहीं, बेटा बनकर समाज के हर तबके का ख्याल रखते हुए साथ लेकर चलते हैं. ऐसे में क्षेत्र में वैश्य समाज का यदि कोई संरक्षक है तो वह डॉ संजीव कुमार ही हैं.

मौके पर मंच के नेताओं ने कहा कि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को परबत्ता विधाधसभा क्षेत्र से अन्यत्र ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे जनप्रतिनिधि परबत्ता से वोट लेकर यहां के विकास में अवरोध बन रहे हैं और यह दुखद है. परबत्ता विधान सभा क्षेत्र का वैश्य समाज विधायक डॉ संजीव कुमार को अपना प्रतिनिधि बनाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विधायक डॉ संजीव कुमार और उनके पिता आर एन सिंह के नेतृत्व में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता सुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं कहा गया कि सांसद पर विधायक की टिप्पणी दोनों नेताओं की व्यक्तिगत मामला है. जिसे वैश्य समाज के साथ जोड़ना दुखद है. बावजूद इसके वायरल कॉल की प्रामाणिकता की जांच की मांग खुद विधायक ने की है और निश्चित रूप से यह फेक और एडिटिंग कर विधायक की छवि को बदनाम करने की साज़िश है. जिसका सच जांच के उपरांत सामने आयेगा.

मौके पर भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ सचिव, मनमन बाबा, श्रवण अग्रवाल, नरेश कुमार सुमन, मुन्ना गुरु, जेडीयू मीडिया प्रभारी गौतम पोद्दार, मनोज पासवान, रूपेश पासवान, लाल बिहारी चौरसिया, हर्षवर्धन सिन्हा, मोहम्मद जाकिर , अमन चौरसिया (वार्ड पार्षद), प्रिंस कुमार, मनोज चौरसिया, शिव नारायण पंडित, मोहम्मद नेहालुद्दीन, संजय कुमार, जहिर आलम, रवि गुप्ता , दिवाकर चौरसिया, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Check Also

एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन कल, झंडा व बैनर से पटा कार्यक्रम स्थल

एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन कल, झंडा व बैनर से पटा कार्यक्रम स्थल

error: Content is protected !!