Breaking News

श्रद्धा व भक्ति के साथ की जा रही मां सरस्वती की पूजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : वीणावादिनी मां सरस्वती की पूजा जिले में भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है. सरकारी विद्यालय, निजी शिक्षण संस्थान, निजी आवास, गांव, टोला,  मोहल्ला में छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा – पाठ किया जा रहा है. वहीं मां सरस्वती की जयकार से वातावरण भक्तिमय हो चुका है.

पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. कई स्थानों पर मां सरस्वती के चित्र की पूजा श्रद्धा व भक्ति से लोग कर रहे है. साथ ही प्रतिमा स्थापित कर भी छात्र नौजवान पूजा कर हे है. इस क्रम में शहर के चित्रगुप्तनगर में अक्षेन्द्र, दीपक, अभिषेक, नयन, रोहन, गुड्डू, अंशु आदि पूजा कर आयोजन कर रहे है.

इधर ग्रामीण इलाकों में भी पूजा को लेकर भजन व कीर्तन  एवं निजी शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सार्वजनिक सरस्वती मंदिर परबत्ता में सरस्वती पूजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. सर्वोदय युवक नाट्य कला परिषद अररिया के द्वारा दो दिवसीय नाटक का भव्य आयोजन किया जा रहा है. बताया जाता है कि यहां मंगलवार की रात फिल्म ‘शोले’ का नाट्य रूपांतरण चंबल का शेर का भव्य मंचन किया जाएगा. जबकि बुधवार की रात्रि को महान सामाजिक नाटक ‘घर की बर्बादी’ का मंचन किया जाएगा. सोमवार संध्या को सरस्वती पूजा के अवसर पर मां सरस्वती मंदिर, राम-जानकी मंदिर अररिया मां भगवती मंदिर सह शिव मंदिर अररिया में 108 दीप जलाकर मां की आरती किया गया. नगर पंचायत के करना गाँव में भव्य पंडाल का निर्माण कर सरस्वती पूजन किया जा रहा है. श्री सार्वजनिक सरस्वती नाट्य कला परिषद सलारपुर की और से सरस्वती पूजा के अवसर पर 4 फरवरी की रात्रि में ‘कच्चे धागे’ एवं 5 को ‘नागिन सपेरा’ नाटक का मंचन किया जाएगा.

वहीं माधवपुर पंचायत अंतर्गत दुरनसिंह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय माधवपुर के मैदान में मेला प्रारंभ हुआ. पंचायत के मुखिया एवं मेला के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, मेला मंत्री दिलीप कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मेला का शुभारंभ किया गया. वहीं रात्रि में जागरण और 4, 5, 6 फरवरी को राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पटना, छपरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, भागलपुर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, खगड़िया की टीम भाग ले रही है. साथ ही रात्रि में 4 फरवरी को ‘नागिन और सपेरा’, 5 को ‘पृथ्वी राज चौहान’ नाटक का मंचन किया जाएगा. मेले की शोभा टावर झूला, मीना बाजार, खेल तमाशा आदि भी बढ़ा रही है.

इधर मुरादपुर गा़व में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 4 एवं 5 फरवरी को सीमा राज, रिंकू रंजना के द्वारा जागरण भजन संध्या कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. मेला के अध्यक्ष अभिमन्यु झा, मेला सचिव बम शंकर झा ने बताया कि मां सरस्वती पूजा समिति मुरादपुर की तरफ से भवानी फुटबॉल क्लब के द्वारा मैच खेला जाएगा. इस दौरान 4 फरवरी को भागलपुर बनाम बरौनी, 5 फरवरी को न्यू दिल्ली बनाम साहेबगंज एवं 6 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Check Also

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का पर्व ‘भैया दूज’

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई-बहन के प्रेम का पर्व 'भैया दूज'

error: Content is protected !!