Breaking News

कोलवारा में फुटबॉल टूर्नामेंट का चैयरमैन प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत कोलवारा पंचायत के कोलवारा गांव स्थित चामालाल मंडल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चैलेंजर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को राजद नेता सह नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह के द्वारा फीता काट कर किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए रंजीत कुमार साह ने कहा कि कोलवारा की धरती पर दशकों से इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बहुत कम जगहों पर ही किया जाता है. वहीं उन्होंने पुरानी विरासत को अभी तक निभा रहे कोलवारा के कमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि फुटबॉल के इस टूर्नामेंट में काफी रोमांच बना रहता है और इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है.

बताया जाता है कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ममलखा और मथुरापुर के बीच खेला गया. मौके पर भाजपा नेता डॉक्टर संजीव पोद्दार, राजद नेता नारद यादव, युगलकिशोर गुप्ता, सौरव कुमार, उपमुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ मंटू मंडल, प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, मनोज कुमार, गिरीश पंडित, धर्मेंद्र कुमार, अंतलाल पंडित, मनु मयंक, सोनू कृष्णा, प्रमोद साह, वार्ड सदस्य पप्पू साह, सोनू कुमार शर्मा, अंजय शर्मा आदि मौजूद थे.

Check Also

बिहार कबड्डी प्रीमियर लीग एवं एकलव्य शिविर के लिए खगड़िया की बेटियां चयनित

बिहार कबड्डी प्रीमियर लीग एवं एकलव्य शिविर के लिए खगड़िया की बेटियां चयनित

error: Content is protected !!