Breaking News

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने खगड़िया को दिया 430 करोड़ की सौगात

लाइव खगड़िया : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले को 430 करोड़ रुपये की सौगात दी है. जिसमें 224 विभिन्न विकासात्मक योजना शामिल है. सीएम ने गुरुवार को 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 135 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस क्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के गोगरी प्रखंड के महेशखूंट में पशु आहार कारखाना का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पशु आहार कारखाना का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि 43 करोड़ रुपये की लागत से इस पशु आहार कारखाना का निर्माण कराया गया है. जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 300 मीट्रिक टन है. इस पशु आहार कारखाना से आस-पास के 5 लाख से अधिक पशुपालक लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने पशु आहार कारखाना प्रांगण में खगड़िया जिले अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने महेशखूंट पंचायत के वार्ड संख्या-12 का भ्रमण कर जल-जीवन-हरियाली योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना सहित विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकासात्मक कार्यों एवं उपलब्ध कराई गई बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. सीएम ने महेशखूंट पंचायत के वार्ड संख्या-12 में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया. अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमी योजना का सांकेतिक चेक, अभियान बसेरा अंतर्गत सरकारी भूमि की बंदोबस्ती का प्रमाणपत्र, राज्य संपोषित मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजाना की चाबी, देशी गौ-पालन प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, समेकित मुर्गी विकास योजना अंतर्गत लेयर मुर्गी पालन पर अनुदान की योजना का स्वीकृति पत्र व सांकेतिक चेक, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना का सांकेतिक चेक, तालाब मत्स्य विशेष सहायता योजना हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना का सांकेतिक चेक, फिश कियोस निर्माण हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, लघु फिश फीड मिल अभिस्थान हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक, मोबाइल फिश कियोस की चाबी, साइकिल-सह-आइस बॉक्स की चाबी, पौधा संरक्षण संभाग अंतर्गत कृषि क्लीनिक स्थापना हेतु अनुदान का सांकेतिक चेक दिया.

सीएम ने अलौली प्रखंड के गढघाट पर बागमती नदी पर पुल का शिलान्यास किया. साथ ही सीएम ने खगङिया में बने महिला आरटीआई कॉलेज भवन का उदघाटन, शहर के नगर सुरक्षा तटबंध का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सहित विभिन्न अन्य योजनाओ का सौगात दिया. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, परबत्ता के विधायक डाक्टर संजीव कुमार, खगड़िया के पूर्व विधायक पूनम देवी यादव सहित कई अन्य नेता सीएम के साथ मौजूद थे.

Check Also

मैट्रिक परीक्षा में अंशू व मौसम बनीं संयुक्त रूप से जिला टॉपर

मैट्रिक परीक्षा में अंशू व मौसम बनीं संयुक्त रूप से जिला टॉपर

error: Content is protected !!