
सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर तैयारी पूर्ण, बैनर-पोस्टर से पटा खगड़िया
लाइव खगड़िया : जिले में 16 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के तीसरे चरण में प्रगति यात्रा को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. इस क्रम में अलौली चौक स्थित राज्य संपोषित माध्यमिक विद्यालय के मैदान में निर्मित हेलीपैड, गढ़ घाट अलौली (बागमती नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण स्थल), शीलाधार स्थल, खगड़िया शहर के बायपास रोड एवं महेशखूंट चौक स्थित पशु आहार कारखाना, छठ घाट आदि जगहों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. अलौली गढ़ घाट का जायजा लेने के दौरान जिला पदाधिकारी, डीसी, पुलिस अधीक्षक, बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल सहित दर्जनों पदाधिकारीगण मौजूद थे.

जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के खगड़िया आगमन पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा की सीएम के आगमन को लेकर खगड़िया वासी काफी उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया वासियों को लगभग 5 सौ करोड़ से अधिक की राशि के विकास का सौगात देने जा रहे हैं. ऐसे में 16 जनवरी का दिन खगड़िया के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन होगा.

इधर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू की पूर्व जिला अध्यक्ष साधना देवी सदा, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, उपाध्यक्ष रामविलास महतो, जिला महासचिव राजीव रंजन, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, दिलीप कुमार पोद्दार, अंगद कुमार, जदयू नेता सुनील कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार उर्फ छोटू सिंह, जय जय राम कुमार आदि के द्वारा अलौली, खगड़िया शहर के कचहरी रोड- अंबेडकर पथ, एमजी मार्ग, बायपास रोड महेशखूंट जैसे विभिन्न जगहों पर तोरणद्वार, पोस्टर, बैनर एवं जदयू के झंडा से पाट दिया है.