प्रगति यात्रा के दौरान सीएम खगड़िया को देंगे 400 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का सौगात : पूर्व विधायक
लाइव खगड़िया : “शहर में बलुआही से लेकर बखरी बस स्टैंड तक नगर सुरक्षा तटबंध बनेगा. इस तटबंध का निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान करेंगे”. इस बात की जानकारी खगड़िया विघानसभा क्षेत्र की पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने एक प्रेस बयान जारी कर दी है. वहीं उन्होंने बताया है कि मानसी और खगड़िया में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण को लेक रभी स्वीकृति मिल चुकी है. मानसी और सैदपुर के बीच में राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध करा दी गई है. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण 61 करोड़ रूपये की लागत से होगा. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इस निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान करेंग.
पूर्व विधायक पूनम यादव ने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया है कि इसके अलावे मुख्यमंत्री के द्वारा मथुरापुर ढाला पर रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे. जिससे जनता को राहत मिलेगी. साथ ही पूर्व विधायक ने बताया कि बिहार का सबसे पिछड़ा जिला कहे जाने वाले खगड़िया जिला को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 400 करोड़ से अधिक की राशि से विभिन्न योजनाओं का सौगात देंगे.