मकर संक्रांति मिलन समारोह सह प्रेस सम्मान समारोह आयोजित
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के चन्द्रनगर रांको स्थित अनुराधा कुटीर परिसर में शनिवार को जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल तथा जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा की संयुक्त अध्यक्षता में मकर संक्रांति मिलन समारोह सह प्रेस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.
मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पत्रकारों के हक व अधिकार के लिए बिहार सरकार की वचनबद्धता को बताते हुए कहा कि पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और उनके अधिकार के लिए सरकार कटिबद्ध है. वहीं जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष भाव से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं और उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदनशील हैं.
वहीं जदयू के प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल काफी सराहनीय एवं आदर्शपूर्ण रहा है. नीतीश कुमार के सोच एवं सपना के अनुसार खगड़िया जिला को प्रगति पथ पर और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन व प्रेस सहित आमजनों में समता – समानता, आपसी सामंजस्य, प्रेम, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सहित जिले के विभिन्न प्रमुख समस्याओं के साथ-साथ पत्रकारों के हक – अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा से संबंधित जैसे प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 16 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मांग पत्र सौंपा जाएगा.
इस अवसर पर खगड़िया विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैप्टन योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश सिंह पटेल, दीपक कुमार सिन्हा, लोहा सिंह, राजेश मेहता, अनिल जायसवाल, मोहम्मद रुस्तम अली, चंदन कुमारी, निर्मला कुमारी, राजीव रंजन, राका सहाय, युवा अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, सतीश आनंद, ललित चौधरी, पूनम जायसवाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, चंदेश्वरी राम, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, फिरदोस आलम, दिलीप पोद्दार, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, नगर अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, महंत पुलकित गोस्वामी, प्रमोद महंत, राजवर्धन कुशवाहा, हर्षवर्धन कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद अनिल कुमार, गोपाल सदा, धर्मेंद्र सिंह, सुभाष कुमार, हर शंभू सिंह , नरेश कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.