
विभिन्न जगहों पर सड़क हादसा, तीन की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया : जिले में शुक्रवार को दो जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो किशोरियां सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव के समीप एनएच 107 पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका कैथी निवासी कल्पना देवी बताया जाता है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 107 को जाम कर दिया. बाद में लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया.
दूसरी तरफ मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव में एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया. घटना में दो किशोरियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मानसी थाना क्षेत्र के अमनी सैदपुर सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही एक बेलगाम पिकअप वैन कई लोगों को रौंदते हुए निकल गई. घटना की सूचना पर मानसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान अमनी गांव निवासी मोहन सदा की पुत्री सीता कुमारी (13 वर्ष) और अनर्जित की बेटी वर्षा कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है. जबकि घायलों में सुखो सदा का पुत्र कृष्ण कुमार, मीना देवी का नाती कृष्ण कुमार, क्रांति देवी और मंतून पंडित आदि का नाम बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार मानसी थाना क्षेत्र के अमनी सैदपुर में कुछ लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे. इस बीच एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप का चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके सड़क किनारे बैठे लोगों को पिंकअप ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दो किशोरियों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.