
निशिकांत सिन्हा कुशवाहा के जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : युवा उद्यमी एवं समाजसेवी निशिकांत सिन्हा कुशवाहा जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को कोशी कॉलेज खगड़िया के मैदान पहुंचे. जहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. वहीं जनसंपर्क पदाधिकारी रेणुका सिंह ने जन आशीर्वाद संवाद सम्मेलन में निशिकान्त सिन्हा के कार्यक्रम और उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान, कृषि और कला की धरती बिहार प्रतिभा की खान है. इसके बावजूद पूरे देश में अपना यह प्रदेश अपने पिछड़ेपन के कारण सिर्फ श्रम और प्रतिभा का आपूर्तिकर्ता राज्य बन कर रह गया है.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए निशिकांत सिन्हा कुशवाहा ने कहा की उनका उद्देश्य हर हाथ में रोजगार, हर बच्चे को शिक्षा और हर परिवार को सम्मान दिला कर आत्मनिर्भर बिहार बनाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि आने वाले दिनों में हर प्रतिभा को तराश कर उंचाई तक पहुंचाया जाये, हर हाथ रोजगार, हर बच्चे को शिक्षा और हर परिवार को सम्मान दिला कर आत्मनिर्भर बिहार बनाया जाए. जिसकी जितनी आबादी उसको उतनी हिस्सेदारी हर क्षेत्र में मिलनी चाहिए. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. बिहार की माटी से कई कामयाव लोग निकले हैं. लेकिन बहुत कम लोग अपनी माटी का कर्ज उतारने के लिए बिहार लौट कर आतै हैं और यहां के लिए कुछ करना चाहते हैं. कहते हैं न की लहू को लहू पुकार ही लेता है. इसी प्रकार अपने माटी की खुशबू अपने बेटों को खींच ही लेती है. ऐसे ही लोगों में एक निशिकांत सिन्हा कुशवाहा है. जिनका दिल अपनी धरती बिहार के लिये धड़कता है.
वहीं बताया गया कि निशीकांत सिन्हा कुशवाहा नकेवल एक सफल उद्योगपति हैं, बल्कि समाज सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित और नयी पीढी के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं. बिहार की माटी में पले-बढ़े, श्री सिन्हा ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. उन्होंने दिल्ली से कैरियर की शुरुआत की. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एचआर जॉब कंसल्टेंसी की शुरुआत की. जिसने हजारों युवाओं को प्राइवेट और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाई और यहीं से उनकी समाज सेवा की यात्रा ने रफ्तार पकड़ी. इस दौरान गुजरात के बड़ोदरा को अपनी पहला कर्मभूमि बनाया. जहां से आईटी सेक्टर में अपनी सुक्ष्म सूझ और अद्भुत प्रतिभा कौशल से देश-दुनिया में बिहार का नाम रोशन किया. इन सफलताओं के बीच समाज के प्रति जिम्मेदारी को उन्होंने हमेशा प्राथमिकता दी.
कार्यक्रम को पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा, विजय सिंह कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के नागणणि कुशवाहा आदि ने भी सम्बोधन किया.