Breaking News
Oplus_131072

खगड़िया के 6 बाल वैज्ञानिक कोलकाता में आयोजित पूर्वी भारत बाल विज्ञान मेला में करेंगे प्रर्दशन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राज्यस्तरीय 52वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024 – 25 में खगड़िया जिले के 6 बाल वैज्ञानिकों का चयन पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए किया गया है. पूर्वी भारत बाल विज्ञान मेला का आयोजन बी आई टी एम कोलकाता में 7 से 10 जनवरी 2025 को किया जाएगा. बाल विज्ञान प्रदर्शनी में जिले की परियोजनाओं ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रीजनल लेवल पर रोशन किया. इस वर्ष पर्यावरण प्रदूषण के न्यूनीकरण एवं सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से समसामयिक विषयों पर गाइड शिक्षकों के निर्देश में से मुख्य शीर्षक साइंस टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर के अंतर्गत सात अप विषयों में से एक प्रदर्शन का निर्माण एवं प्रदर्शनी का अवसर प्रदान किया गया था.  मार्गदर्शक शिक्षक अपने बच्चों को प्रोजेक्ट बनाते हुए इस प्रदर्शनी में प्रेजेंटेशन कराया.

इधर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्ष)  शिवम कुमार ने बच्चों के प्रदर्शनी में खगड़िया जिले का नाम रोशन करने पर अनेकों शुभकामनाएं दी एवं आगे की रीजनल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शनी करने के लिए प्रोत्साहित किया. बाल विज्ञान जिला समन्वयक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदिया चौथम की शिक्षिका अनुराधा कुमारी ने बताया है कि मुंगेर प्रमंडल के 8 बच्चों में खगड़िया जिला के 6 बच्चे हैं एवं इस वर्ष से पूर्वी भारत विज्ञान मेला 2025 के विजेताओं को कैश प्राइज एवं स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा. यह राशि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सीधे विजेता प्रतिभागी के खाता में बी ए बी आई टी द्वारा भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में सर्वांगिक विकास होता है और बच्चे अधिक से अधिक प्रतिभागिता करने को प्रोत्साहित होते हैं.

उधर मार्गदर्शक शिक्षक गौतम कुमार ने बताया कोलकाता में आयोजित होने वाले बाल विज्ञान मेला लिए चयनित छात्र में +2 उच्च विद्यालय कन्हैयाचक की दसवीं की छात्रा स्वाति कुमारी, आयुषी आर्या, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर उर्फ रहीमपुर के दसवीं की छात्रा अंजू प्रिया, एसएम इंटर स्कूल बेला सिमरी के छात्र राजहंस, +2 एससी हाई स्कूल लाभ गांव जलकौडा की छात्रा गीतांजलि कुमारी, जेएनकेटी इंटर स्कूल खगड़िया के छात्र शुभांकर कुमार का नाम शामिल है.

Check Also

मैट्रिक परीक्षा में अंशू व मौसम बनीं संयुक्त रूप से जिला टॉपर

मैट्रिक परीक्षा में अंशू व मौसम बनीं संयुक्त रूप से जिला टॉपर

error: Content is protected !!