बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना की पुलिस को चोरी के दो मोटरसाइकिल के साथ गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. मंगलवार को नगर थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के भोरगढ़ निवासी अमन कुमार, हरिपुर निवासी संजय सिंह व साकेत सिंह का नाम शामिल है.
मौके पर उन्होंने बताया कि जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. बाइक चोरी की कई प्राथमिकी चित्रगुप्त नगर थाना और नगर थाना में दर्ज किया गया था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के उद्भेदन और मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने को लेकर अनुमंडल पुलिस सदर- 01 के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. जिस टीम ने बाइक चोरी कांड के दो अभियुक्तों संजय सिंह एवं साकेत सिंह को मोटरसाइकिल का तीन मास्टर चाबी, तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड के साथ गोगरी थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया.
वहीं बताया गया कि पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगालते हुए विभिन्न पहलुओं पर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. प्रेस वार्ता के दौरान छापेमारी दल में शामिल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार ठाकुर, रोबिन कुमार दास, सीमा कुमारी, टाईगर मोबाईल दल के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक माला कुमारी मौजूद थीं.