Breaking News

27 वर्षों के बाद मड़ैया सहायक थाना को मिला अपना भवन, एसपी ने किया का उद्घाटन


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत सहायक थाना मडैया को अपना भवन मिल गया है. सोमवार को एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने फीता काटकर नये माॅडल थाना भवन का उद्घाटन किया. नये थाना परिसर में पुलिस बल ने एसपी को गाॅड ऑफ ऑनर दिया. वहीं एससपी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि अब यहां के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को बेहतर सुविधा मिलेगी. जिससे बेहतर पुलिसिंग होगी.

माॅडल थाना भवन आधुनिक तरीके से बनाया गया है. थाना के नये भवन में प्रवेश से पूर्व मड़ैया पुलिस के द्वारा पंडित से भवन की विधिवत पूजा अर्चना कराया गया. बताया जाता है कि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के द्वारा 6 करोड की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है. जिसमें लगभग 35 कमरा है. जिसमें जी प्लस दो बिल्डिंग माॅडल है.

उद्घाटन समारोह में उपस्थित गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि नवनिर्मित थाना भवन सभी संसाधनों से लैस है. इस थाना परिसर में शौचालय, पुरुष व महिला हाजत, थानाध्यक्ष का सुसज्जित कमरा, कैदियों से गोपनीय पूछताछ के लिए अलग से कमरा का निर्माण कराया गया है.

मौके पर एसपी ने कहा कि अभी मड़ैया थाना सहायक थाना के रुप में काम करेगी. लेकिन राज्य पुलिस मुख्यालय को जल्द स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए रिपोर्ट भेजा जायेगा. बताते चले कि सहायक थाना मड़ैया का गठन वर्ष 1997 में किया गया था. परबत्ता थाना क्षेत्र से आपराधिक घटना नियंत्रण होने में कठिनाई के चलते मड़ैया बाजार में सहायक थाना का गठन किया गया था. तत्कालीन एसपी अमित जैन ने सामुदायिक भवन में थाना का उद्घाटन किया था. सहायक थाना के प्रथम थानाध्यक्ष सब्बीर खान ने पदभार ग्रहण किया था. वर्षो तक यह थाना एक कमरा से अपना काम चलाता रहा. आगे चलकर पिपरालतीफ पंचायत भवन में थाना को स्थानांतरित किया गया. करीब 27 साल बाद मड़ैया सहायक थाना को अपना भवन नसीब हुआ है. इस अवसर पर मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष मो फिरदौस, परबत्ता थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार कुमार सहित पुलिस बल एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Check Also

विद्यालय प्रधान पर अनियमितता का आरोप, आक्रोशितों ने किया पठन-पाठन बाधित

विद्यालय प्रधान पर अनियमितता का आरोप, आक्रोशितों ने किया पठन-पाठन बाधित

error: Content is protected !!