सांसद ने मंत्री से की 52 कोठरी 53 द्वार के जीर्णोद्धार की मांग
लाइव खगड़िया : सांसद राजेश वर्मा ने बिहार सरकार के पर्यटन और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में उद्योग के आपार संभावनाओं के बारे में बताया और खगड़िया में नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. ताकि क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित हो सके और यहां के किसानों का उनके फसल का सही मूल्य मिल सके. साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का श्रृजन हो सके.
सांसद ने मंत्री से जिले प्राचीन धरोहर 52 कोठरी 53 द्वार के जीर्णोद्धार की मांग की. वहीं उन्होंने बताया कि इससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगो के लिए रोजगार का भी सृजन होगा. साथ ही आमजनों का जीवन स्तर भी ऊपर बढ़ेगा. वहीं सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर भी मंत्री से चर्चा की. सांसद ने मंत्री को खगड़िया की ऐतिहासिक स्थल मां कात्यायनी तीर्थ स्थान के जीर्णोद्धार के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.