मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मित्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के कन्हैयाचक गांव में शनिवार को मातम पसर गया. दरअसल स्वर्गीय राम चरित्र चौधरी के पुत्र 42 वर्षीय रविन चौधरी का शव जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि वे कई वर्षों से परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत सेक्टर 29 में रहते थे. बीते 27 नवंबर को पानीपत में ही उनकी बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. परिजनों की मानें तो अवैध संबंध के चलते रवीन चौधरी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मृतक के घर वालों की माने तो फिलहाल मृतक की पत्नी एवं एक अन्य को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के बड़े भाई अमोद कुमार ने बताया कि चार वर्षो से उनके भाई रवीन का अपनी पत्नी से संबंध खराब चल रहा था. बावजूद इसके वो अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी के साथ ई रिक्शा तक चलाता था. इसी बीच उनकी पत्नी ने ही अपने एक प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक खेल कर दिया. बताया जाता है कि रवीन को दो पुत्र एवं दो पुत्री समेत कुल चार बच्चे हैं. सभी बच्चे पिता के शव के साथ ही कन्हैयाचक गांव पहुंचे हैं. परिजन एक तरफ रवीन के मौत से सदमे में है तो वही दूसरी तरफ उन्हें चारों बच्चों के भविष्य की चिंता भी सता रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform