अगुवानी – सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल को लेकर सीएम से मिले विधायक
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अगुवानी घाट- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त हुये भाग के पुनर्निर्माण कराने को लेकर पत्र सौंपा है. बताया जाता है कि पत्र में विधायक डॉ संजीव कुमार ने लिखा है कि पिलर संख्या-5 के दोनों तरफ 27-27 सेगमेंट 30 अप्रैल 2022 एवं पिलर संख्या 9 से पिलर संख्या-13 के बीच का भाग दिनांक 04 जून 2023 को क्षतिग्रस्त होने के उपरांत पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई थी. इस पुल का हिस्सा एक बार नहीं बल्कि तीन – तीन बार क्षतिग्रस्त हुआ है. साथ ही पुल के टूटे हुए भाग के अवशेष को अबतक नहीं हटाया गया है. जिससे गंगा में डॉल्फिन संरक्षण में हानि हो रही है.
साथ ही विधायक ने बताया है कि सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में एक दस वर्षो से निर्माणाधीन है. वहीं बताया गया है कि दायर जनहित याचिका के सुनवाई के दौरान पटना उच्च न्यायालय के समक्ष संवेदक द्वारा स्वंय के खर्च पर क्षतिग्रस्त भाग के पुनर्निर्माण करने हेतु शपथ पत्र दिया गया था. समर्पित प्रस्ताव पर प्राधिकरण अभियंता (Authority Engineer), आईआईटी, रूडकी एवं पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा की गई और समीक्षोपरात सभी भापदंडों को पूर्ण करने एवं अल्पावधि में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु समर्पित प्रस्तावों में से कंक्रीट डेक केवल स्टे के साथ कम्पोजिट स्टील बीम स्ट्रक्चर का चयन किया गया. जिसे अनुशंसित करते हुये सवेदक को सूचना दे दी गई. बताया जाता है कि एकरारनामा से भिन्न होने के कारण COS के तहत कार्य कराया जायेगा एवं संवेदक को कोई अतिरिक्त राशि का भुगतान देय नहीं होगा. उपरोक्त प्रस्ताव को कार्यालय के पत्राक-166 दिनांक 19 जनवरी 2024 द्वारा पथ निर्माण विभाग, बिहार पटना को समर्पित किया गया है. जिसपर सहमति अप्राप्त है. वहीं बताया गया है कि वर्तमान में मानसून समाप्त होने की स्थिति में है. मानसून समाप्त होने पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ नहीं कराए जाने से निर्माण का समय और बढ़ जायेगा. ऐसे में जनहित एवं पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में कार्य को पूर्ण कराया जाना है और समर्पित प्रस्ताव पर अनुमोदन अपेक्षित है.