राज्यस्तरीय चिंतन शिविर की सफलता को लेकर बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : आगामी 02 दिसंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित राज्यस्तरीय चिंतन शिविर को सफल बनाने को लेकर नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन अर्चना देवी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत परबत्ता के चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अतिपिछड़ा दलित वैश्य एकता महासंघ एवं राज्यस्तरीय चिंतन शिविर के प्रदेश संयोजक भाई कुंदन गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुन्ना कुमार उर्फ करण भाई मौजूद थे.
मौके पर संबोधित करते हुए कुंदन गुप्ता ने कहा कि देश में अतिपिछड़ा समाज के लोगों के साथ लगातार लूट, हत्या और अपहरण हो रहा है और सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही. साथ ही उन्होंने आबादी के अनुपात में अतिपिछड़ा समाज को सत्ता एवं अन्य क्षेत्रों में 36 प्रतिशत हिस्सेदारी, एससी और एसटी समुदाय के तौर पर अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाने की मांग की. बैठक को संबंधित करते हुए कानू महासंघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार उर्फ करण भाई ने अब परंपरागत जातिगत रोजगार प्रोत्साहन हेतु 25 लाख तक सरकारी सहायता देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक अतिपिछड़ा समुदाय एक जुट नहीं होगा तब तक सरकार को उनकी शक्तियों का एहसास नहीं होगा.
इस अवसर पर संबोधित करते हुए चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि अतिपिछड़ा समुदाय के लोगों को अब जागने की जरूरत है. सभी लोगों को एक जुट होकर अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा, ताकि अतिपिछड़ा समुदाय को एक नई शक्ति मिल सके. मौके पर कानू विकास संघ के मनु मयंक, कांग्रेस नेता राजा गुप्ता, शशिभूषण शर्मा, झींगों पंडित, महेश कुमार, दारा सिंह, रामप्रवेश कुमार, संतोष दास, गोविंद साह, गणेश ठाकुर, किशोर दास, मोहम्मद फिरोज, सनाउल उद्दीन आदि मौजूद थे.