नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर खगड़िया में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
लाइव खगड़िया : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान नशीली पदार्थों के सेवन से व्यक्ति, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से आमजन को जागरूक करने के मद्देनजर कई कार्यक्रमों आयोजित हुआ. इस क्रम में प्रातः विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी निकाला गया. जीविका दीदी के द्वारा जिला भर मे प्रभात फेरी एवं रंगोली के माध्यम से नशा मुक्ति पर जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
इधर नशा मुक्ति दिवस पर पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में प्रसारित किया गया. मौके पर जिलाधकारी अमित कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अधीक्षक (मद्यनिषेध), भूमि सुधार उप समाहर्त्ता खगड़िया व गोगरी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), जिला अवर निबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं जीविका दीदी व आशा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
उधर जिला मे नशा मुक्ति से संबंधित विभिन्न विद्यालयों में वाद – विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गय. जिसमें हर श्रेणी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कृत भी किया गया.
नशा मुक्ति दिवस पर डीजीपी से सम्मानित हुए एएसआई
जिले के परबत्ता प्रखण्ड अन्तर्गत अगुआनी निवासी सह औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना में पदस्थापित एएसआई, एलटीएफ गोपाल प्रसाद सिंह को नशा मुक्ति अभियान 2024 में बेहतर कार्य करने के लिए नशामुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी पटना में आयोजित समारोह में बिहार पुलिस सेवा के आईपीएस अधिकारी डीजीपी आलोक राज के द्वारा स्वर्ण पदक, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि गोपाल प्रसाद सिंह इसके पूर्व भी अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए तीन बार जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं.