Breaking News

कल के भारत बंद को जाप व युवा शक्ति का भी मिला समर्थन

लाइव खगड़िया : महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष के 10 अक्टूबर के भारत बंद को जन अधिकार पार्टी का भी समर्थन मिल गया है.इस आशय की जानकारी रविवार को जाप के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के द्वारा दिया गया.वहीं बताया गया कि भारत बंद का आह्वान भले ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया है लेकिन पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि में बेतहाशा वृद्धि महंगाई का मुख्य कारण है.महंगाई जैसे मुख्य समस्या को लेकर आहूत भारत बंद का जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति समर्थन करती है.मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हमेशा बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं.लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के बढते मूल्य पर अंकुश लगाने में असफल रही है.जिससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान केंद्र सरकार सिर्फ उद्योगपति एवं पूंजीवादी के हितों में लगातार कार्य कर रही है. एक तरफ पड़ोसी देश नेपाल ,पाकिस्तान एवं  बांग्लादेश  जैसे गरीब देश में पेट्रोल 50 रुपए  प्रति लीटर से भी कम कीमत पर मिल रहा है.जबकि भारत में लगभग 90 रूपया प्रति लीटर मिल रहा है.साथ ही उन्होंने इस सवाल पर दलगत भावना से ऊपर उठकर आंदोलन में साथ देना का आह्वान किया. प्रेस वार्ता के दौरान युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किशोर दास,छात्र युवा शक्ति के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार, अजीत तिवारी, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!