श्री महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर एवं श्री उत्तर तोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के सानिध्य में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में आगामी 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले श्री महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारी जोरों पर है. क्रार्यक्रम को लेकर कमिटि के द्वारा व्यापक रूप से व्यवस्था की जा रही है. इस क्रम में यज्ञ मंडप, पंडाल निर्माण के साथ आवासन भंडारा को लेकर व्यवस्था की जा रही है, ताकि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. मालूम हो कि स्वामी जी के अनुयायी खगड़िया, नवगछिया, भागलपुर, सहरसा, रांची, दिल्ली, बेंगलुरु समेत कई कमिटी के लोग कार्यक्रम को लेकर यहां पहुंचेंगे. जिसको लेकर कमिटी के लोगों के द्वारा व्यवस्था की जा रही है और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपा गया है.
श्री महा बिष्णु यज्ञ को लेकर सोमवार को प्रथम चरण में भव्य कलश शोभा यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जो यज्ञ स्थल से सन्हौली दुर्गा मंदिर तक पहुंच कलश में जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ होगी. जिसको लेकर भी कमिटी के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform