परबत्ता में नामांकन के दूसरे दिन 60 पर्चा दाखिल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के आईटी भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन मंगलवार से शुरू है. 15 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष समेत प्रबंधकारिणी का चुनाव को लेकर आईटी भवन में पांच काउंटर बनाया गया है. जहाँ अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर रहे रहे हैं.
इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 4 महिला व 16 पुरुष, प्रवंधकारिणी के सदस्य (अनुसुचित जाति) के लिए 4 पुरूष, प्रवंधकारिणी सदस्य (अत्यंत पिछडा वर्ग) के लिए 3 महिला एवं 9 पुरूष, प्रवंधकारिणी सदस्य (पिछड़ा वर्ग) के लिए 3 महिला, 4 पुरूष, प्रवंधकारिणी सदस्य (सामान्य वर्ग) के लिए 5 महिला व 12 पुरूष सहित कुल 60 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जबकि दो दिनों में कुल 118 उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगा.

मिली जानकारी के अनुसार भरसों पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक कुमार, परबत्ता से मुकेश कुमार उर्फ मंटू ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर परबत्ता बाजार में भीड़ काफी देखी गई. साथ ही बाजारों में मिठाई की बिक्री में भी इजाफा देखा जा रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform