
अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत
लाइव खगड़िया : बीते दिनों स्थानीय ट्रक तथा ट्रैक्टर मालिक एवं चालकों ने एमवीआई के द्वारा दलालों के माध्यम से अवैध उगाही को लेकर सासंद से शिकायत किया था. सांसद राजेश वर्मा को ट्रक व ट्रैक्टर संगठन के मालिक एवं चालकों ने परिसदन में शिकायत किया था कि एमवीआई अनिल कुमार अतरिक्त प्रभार में रहते हुए दलालों के माध्यम से अवैध वसूली के कार्य में संलिप्त है. जिसकी वजह से वाहन चालक व मालिक लगातार मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं.
मामले में सांसद राजेश वर्मा ने तत्वरित संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को पत्र लिखकर भ्रष्ट पदाधिकारी पर कारवाई करने का आग्रह किया था. जिसपर विभाग ने पत्र जारी कर जिलाधिकारी खगड़िया को मामले की अविलम्ब जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. वहीं संयुक्त सचिव ने मामले को अत्यन्त गंभीर बताया है.
इधर सांसद राजेश वर्मा ने बताया है कग जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारी तथा कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे. आमजन तथा छोटे-छोटे कार्य करके अपनी जीविका चलाने वाले को परेशान करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.