उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : लोक आस्था का महान पर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हो गय. बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन से पूरे भारत में शोक की लहर है. इधर भी छठ पर्व के दौरान शारदा सिन्हा के निधन से महिलाएं काफी शोक में दिखी. उनका कहना था कि शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से छठ पूजा को एक अलग पहचान दी. उनके गीतों में एक दिव्यता और भक्ति का एहसास था, जो हर श्रद्धालु को छठ पूजा के दौरान महसूस होता है. वहीं कहा गया कि शारदा सिन्हा का योगदान सिर्फ उनके गीतों तक सीमित नहीं था. बल्कि उन्होंने छठ पूजा को एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में समाज में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कई घाटों पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
इधर विभिन्न गंगा घाटव तालाबो के तट पर अस्ताचलगामी एवं उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड पड़ी थी. पानी में खड़े होकर छठ व्रती ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान भगवान भाष्कर को पकवानों एवं फलों से सजाए गए सूप को हाथों में रखकर आराधना किया. साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान भगवान भाष्कर को गंगाजल एवं दूध से अर्घ्य दिया. छठ लोकगीतों से गंगा घाट भक्ति मय बना रहा. कई श्रद्धालुओं अपने घर से दंड प्रणाम करते हुए छठ घाट पर तक पहुंचे ओर पानी में खड़े होकर भगवान भाष्कर का आराधना किया. इस दौरान गंगा एवं तालाब के घाटों पर लाल पीले रंग के कपड़े में बांधे डाला की अनुपम छटा देखने को मिला. वहीं कतारबद्ध प्रसाद से भरे सूपों को सजाया गया था. गुरूवार की संध्या एवं शुक्रवार की सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन हुआ. जिसके बाद छठ व्रती ने सुहागिन महिलाओं को सिंदूर पहनाकर सुहागिन का आशीर्वाद दिया. छठ को लेकर कई गांवों में वैकल्पिक घाट का निर्माण किया गया था और उसे घाट को सजाया था. साथ ही आकाश में रंग बिरंगे सनपिटारा भी टिमटिमाते हूए नजर आए. कई घाटों पर बच्चों का मुंडन संस्कार भी किया गया. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र की धून से वातावरण गुंजायमान रहा. साथ की कुछ गंगा घाटों पर रंगोली बनाई गई थी.
इधर नगर पंचायत परबत्ता के सभी वार्डों में सूर्योपासना का महान पर्व छठ श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. प्रखंड एवं नगर पंचायत परबत्ता कार्यालय के परिसर में स्थित तालाब को हाइटेक तरीके से सजाया गया था. खगडिया जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गंगा घाटों पर चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के बाद पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए थे. भीड़ पर प्रशासन कड़ी नज़र बनाए हुए थी. साथ ही गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम तैनात थे. परबत्ता के विभिन्न गंगा घाटों पर बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता, परबत्ता थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद, मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष मो फिरदौस पुलिस बल के साथ नजर बनाए हुए थे.
मुखिया प्रतिनिधि ने बचाई बच्ची की जान
गुरूवार की संध्या भरतखंड ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर के समीप गंगा की उपधारा में अर्घ्य देने के क्रम में बुद्ध नगर भरतखंड निवासी प्रवीण दास की 9 वर्षीय पुत्री प्रतिभा कुमारी डूब गई थी. लेकिन सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार की तत्परता एवं स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बचा लिया गया और फिर मुखिया प्रतिनिधि ने परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची का ईलाज करवाकर उसे सकुशल परिजनों के सुपूर्द कर किया.
मुखिया ने छठ घाट का किया उद्धाटन
सूर्योपासना का महान पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने वार्ड नंबर 2 डुमरिया खुर्द गांव में छठ घाट का उद्धाटन किया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.