हत्याकांड की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, बदमाश ने कर दी फायरिंग, थाना प्रभारी जख्मी
लाइव खगड़िया : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है. जहां एक हत्याकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के अनुसार घटना में पसराहा थाना प्रभारी संजय विश्वास के सिर के उपरी हिस्से को छूते हुए गोली निकल गई और थाना प्रभारी जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को इलाज के उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर में सहेन्द्र सिंह की हत्या की सूचना पर पसराहा थाना प्रभारी संजय विश्वास के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची थी. घटना की जांच-पड़ताल के क्रम में वहां उपस्थित भीड़ में से बदमाशों ने थाना प्रभारी पर फायरिंग कर दी.
घटना के बाद पुलिस ने राजा कुमार को हिरासत में लिया है. साथ ही उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक खोखा, चार जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार राजा कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने महद्दीपुर से 1 लोडेड मास्केट, 8 जिन्दा कारतूस एवं 1 बिन्डोलिया जब्त किया है. हलांकि मौके से कई बदमाश भागने में सफल रहे हैं. मामले में पुलिस ने पसराहा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
इधर बेगुसराय के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं खगड़िया के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही इलाजरत थाना प्रभारी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उधर सहेन्द्र सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्याकांड पर पुलिस सूत्रों ने बताया है कि प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद को लेकर प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.