Breaking News

इंटरनेशनल आर्ट कॉम्पीटिशन के लिए खगड़िया की बेटी साक्षी का चयन

लाइव खगड़िया : महाराष्ट्र के मुंबई की ‘रंगोत्सव सेलेब्रेश’ संस्था राष्ट्रीय स्तर पर आर्ट कॉम्पीटिशन कराती है. इस कड़ी में संस्था देश भर के छात्र-छात्राओं के बीच आर्ट कॉम्पीटिशन के बाद इंटरनेशनल आर्ट कॉम्पीटिशन के लिए बच्चों को चयनित करती है. विगत दिनों खगड़िया में भी संस्था की ओर से 370 बच्चों के बीच आर्ट कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया था. जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है और इस प्रतियोगिता में जिले की एक बेटी राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया के केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा साक्षी राज जिले में प्रथम स्थान पर एवं बिहार में दूसरे स्थान पर रही है. साक्षी क्लास 8 A की छात्रा है और वो   एडवोकेट मनोज देव की बेटी है. साक्षी का चयन इंटरनेशनल आर्ट कॉम्पीटिशन के लिए किया गया है.

इधर बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अविनाश कुमार सिंह ने साक्षी की उपलब्धि पर उन्हें ट्राफी और स्टडी लैम्प भेंट कर सम्मानित सम्मानित किया है. साथ ही विद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!