नगर पंचायत में चलाया गया सफाई अभियान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नगर पंचायत परबत्ता में बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम’ के अंतर्गत श्रमदान दान कार्यक्रम को लेकर साफ-सफाई का अभियान चलाया गया. कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत परबत्ता की अध्यक्ष अर्चना देवी ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस बार साफ सफाई के बेहतर परिणाम के लिए नगर पंचायत परबत्ता के सभी कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का टीशर्ट भेंट किया गया. जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय से लेकर मुख्य बाजार होते हुए मोजाहिदपुर तक साफ़ सफाई अभियान चलाया गया. इस क्रम में जनप्रतिनिधियों ने खुद से झाडू उठाकर और साफ-सफाई का अभियान चलाया.
मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, उप मुख्य पार्षद कविता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी स्नेहलता कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक हैदर अली, वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, आदित्य कुमार, ताहा सबुक्तगीन, सरविंद यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, विक्रम कुमार, सोनू कुमार, महेश कुमार, राजेश चौरसिया सहित स्वच्छता कर्मी व सुपरवाइजर मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform