विभिन्न जगहों पर किया गया पौधारोपण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार सरकार की प्रमुख योजना जल जीवन हरियाली के तहत नगर पंचायत परबत्ता के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने बताया कि बिहार सरकार की प्रमुख योजना जल जीवन हरियाली के तहत पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसको लेकर नगर पंचायत परबत्ता कार्यालय एवं परबत्ता मुख्य बाजार में पौधारोपण किया गया.
मौके पर उप मुख्य पार्षद कविता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी स्नेहलता कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक हैदर अली, चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, वार्ड पार्षद फूआ देवी, पिंटू कुमार, आदित्य कुमार, ताहा सबुक्तगीन, सरविंद यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विक्रम कुमार, सोनू कुमार, महेश कुमार एवं कई स्वच्छता कर्मी व सुपरवाइजर मौजूद थे.