Breaking News

तीन माह में नयागांव रिंग बांध को किया जाएगा सुदृढ़ : विधायक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने शुक्रवार को नयागांव रिंग बांध पर‌ चल रहें फ्लड फाइटिंग कार्य का निरीक्षण किया. वहीं विधायक ने मीडिया को  बताया कि नयागांव रिंग बांध पिछले दिनों गंगा की बाढ़ से काफी क्षतिग्रस्त हो गया है और उसी दिन से ही प्लड फाइटिंग का कार्य शुरू हो गया. वहां सैकड़ों‌ मजदूरों के द्वारा जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण के मुख्य अभियंता  (खगड़िया) के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में युद्ध स्तर से कार्य जारी है.

मौके पर विधायक ने कहा कि नयागांव रिंग बांध को सुदृढ करने के लिए मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. मामले को लेकर सभी लोगों ने संज्ञान लिया है और नवम्बर माह में रिंग बांध का सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. यह कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान सुदृढ़ीकरण में सारे नए तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. ताकि गंगा की बांध में यह रिंग बांध पूर्णतः सुरक्षित रहे.

वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने‌ विधायक को जानकारी दी कि गोढ़ियासी में रिंग बांध से सटे पोखर का निर्माण किया जा रहा है. जिससे रिंग बांध कमजोर पड़ गया है. मामले को लेकर विधायक ने कार्यपालक अभियंता को तुरंत संज्ञान लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता राजीव भगत एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Check Also

राज्यस्तरीय चिंतन शिविर की सफलता को लेकर बैठक आयोजित

राज्यस्तरीय चिंतन शिविर की सफलता को लेकर बैठक आयोजित

error: Content is protected !!