खगड़िया में बाढ़ से 27 हजार से अधिक आबादी प्रभावित
लाइव खगड़िया : जिले में गोगरी, खगड़िया, परबत्ता सहित मानसी अंचल के 22 ग्राम पंचायत एवं 3 नगर पंचायत व नगर परिषद के अन्तर्गत लगभग 27405 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. यह जानकारी जिलाधिकारी अमीत कुमार पांडेय ने देते हुए बताया है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता के अनुरूप 73 नावों का परिचालन के साथ-साथ 12 सामुदायिक रसोई केन्द्र का संचालन किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अबतक 4820 पॉलीथीन शीट्स का वितरण किया जा चुका है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की देख-भाल हेतु पर्याप्त दवाओं के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं जिले में 13 स्थानों पर राहत स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 657 व्यक्तियों का ईलाज किया गया है.
डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी चंदन कुशवाहा शनिवार को गोगरी प्रखंड के रामपुर, बन्नी, बोरना, गोगरी सहित बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लिया. डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के ठहरने एवं अन्य दैनिक कार्य के लिए व्यवस्था कर रखी है. पीड़ित परिवारों के ठहरने के लिए पंडाल, शुद्ध पेयजल, कम्युनिटी किचेन, सामुदायिक शौचालय आदि की व्यवस्था शुरू की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जीएन बांध में सीपेज होने की सूचना मिलते ही विभाग को सीपेज रोकने के कार्य में लगाया गया है. बाढ़ पीड़ितों को राहत के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. जिन घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है, वहां के लोग नाव की सुविधा लेकर घर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. मौके पर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, सीओ दीपक कुमार, बीडीओ राजाराम पंडित, थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.