Breaking News
Oplus_131072

खगड़िया की सुलेखा का कबड्डी के नेशनल टीम में चयन, लगा बधाईयों का तांता

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के  बन्देहरा गांव की रहने वाली कबड्डी खिलाड़ी सुलेखा कुमारी का चयन कबड्डी के नेशनल टीम के लिए होने पर शनिवार को उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित दरभंगा में राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सुलेखा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर नेशनल कबड्डी टीम में जगह बनाई है.

सुलेखा पसरहा थाना के बन्देहरा निवासी स्वर्गीय रामविलास सिंह व  फुचो देवी की पुत्री है. वे प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदेहरा की छात्रा हैं. मामले पर स्कूल के प्राचार्य रमन कुमार ने बताया कि कोच सह शिक्षक लालू कुमार की कड़ी मेहनत का फल है कि  विद्यालय की छात्रा अब नेशनल टीम के लिए खेलेगी. नेशनल टीम में सुलेखा के चयन पर पूर्व प्रधानाध्यापक अनिकेत आदर्श, शिक्षक प्रवीण कुमार रंजन, त्रिपुरारी कुमार, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, मुकेश कुमार, रंधीर कुमार, शिक्षिका राजलक्ष्मी कुमारी, साक्षी कुमारी, रश्मि कुमारी, रुबी कुमारी, सुमन कुमारी, अभिलाषा कुमारी, शारीरिक शिक्षक राजकुमार, शशिकांत, ललितेश, कबड्डी जिला संघ के सचिव मनीष कुमार, कोच प्रकाश कुमार, अरमान आदि ने उनके  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.

Check Also

पटना ने गोड्डा को 1-0 से हराकर जीता फुटबॉल लीग का खिताब

पटना ने गोड्डा को 1-0 से हराकर जीता फुटबॉल लीग का खिताब

error: Content is protected !!