परबत्ता प्रखंड व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष बने दिलीप यादव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड व्यापार मंडल सहयोग समिति का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 20 पैक्स अध्यक्ष एवं एक मत्स्य जीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष सहित कुल 21 सदस्यों ने चुनावी में लेकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आईटी भवन में सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 4 बजे संपन्न हो गया. जहां व्यापार मंडल के लिए मात्र अध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया. जबकि प्रबंधन कार्यकारिणी के सभी सात सदस्य निर्विरोध चुने गये.
अध्यक्ष पद के लिए कराये गये चुनाव में दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. चुनावी मैदान में दिलीप कुमार यादव एवं रामसेवक सिंह आमने-सामने थे. मतदान के दौरान कुल 21 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं निवार्ची पदाधिकारी के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित मौजूद रहे. मतदान के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कुल 21 वोटर ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में दिलीप कुमार यादव को 15 मत एवं रामसेवक सिंह को 6 मत प्राप्त हुआ. इस तरह दिलीप कुमार यादव ने 9 मत से रामसेवक सिंह को हराकर जीत हासिल की है. वहीं विजयी उम्मीदवार को निर्वाची पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. इधर निर्विरोध चुने गये सदस्य में मिथिलेश कुमार चौरसिया, अनिता देवी, हेमा देवी, सुरजीत कुमार चौधरी, अद्यानंद मेहता, सिकंदर सिंह ओमप्रकाश यादव का नाम शामिल है.
चुनाव के दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. बताते चले कि दिलीप कुमार यादव 2001 में खजरैठा पंचायत के पंचायत समिति एवं 2009 में खजरैठा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रहे थे. जबकि उनकी पत्नी गायत्री देवी 2001 में वार्ड सदस्य, 2006 व 2911 में पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड प्रमुख बनी थी.