भूमि सर्वे के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता अंचल प्रांगण में नवोदित किसान संघ के बैनर तले शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसमें परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. वहीं प्रखंड में चल रहे भूमि सर्वे का विरोध किया गया.
मौके पर नवोदित किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमण ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारी जमीन को हथियाना चाह रही है. आजादी के 78 वर्षों के बाद भी देश में किसानों का हालत दयनीय है. इतने से भी सरकार को संतोष नही हुआ तो उन्होंने पैतृक जमीन छीनकर किसानों के बाल-बच्चे को भूखे मरने को मजबूर करने की साजिश रच दी. उधर जमींदारी उन्मूलन से पूर्व जमींदार से खरीदी गई जमीन टोपोलैंड, गैरमजरुआ खास, वकाश्त, गंगवरार, परती – कदीम, केशर – ए – हिन्द आदि पर वर्ष 2015-16 से भूदान रसीद एवं खरीद बिक्री पर रोक लगाकर रैयती हक समाप्त करने का सरकार षड्यंत्र रच रही है. इधर अब आनन-फानन में सर्वे कराकर परबत्ता अंचल की लगभग 8165 एकड़ और जिले की 54 हजार एकड़ भूमि को सरकारी जमीन बनाने की सरकार चाहत रख रही. दूसरी ओर रैयती जमीन को छीनकर बिहार के 60 प्रतिशत किसानों को भूमिहीन बनाना चाहती है. पटना हाईकोर्ट के परिसीमन अधिनियम 1963 बिहार राजभवन गजट 2011 में वर्णित प्रतिकूल कब्जा, लंबे समय से स्थाई स्थिति जैसे सारे नियमों को ताक पर रखकर सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है. वहीं किसान नेता ने कहा कि पूर्व में सर्वे के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की गई है. जिसकी जांच कर दोषी अधिकारीयों को दंडित करने की मांग रखी गई. साथ ही अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं भ्रष्ट राजस्व कर्मियों एवं बिचौलिए के सांठगांठ की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठी.
सभा को जिप सदस्य जयप्रकाश यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, मदनमोहन सिंह, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र मिश्र, अनिल चौधरी, अरविंद कुमार, प्रकाश यादव, सच्चिदानंद यादव, देवानन्द सिंह, पूर्व जिप उपाध्याय ग्यासउद्दीन, पूर्व जिप प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि शैलेश सिंह, मुखिया आलोक कुमार, आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू, राजीव चौधरी, पूर्व मुखिया सिकंदर प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सिह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, आशिफ इकबाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, परबत्ता सरपंच संघ से अध्यक्ष प्रतिनिधि रणवीर यादव आदि ने भी सम्बोधित किया. वहीं किसानों ने एकजुट होकर भूमि सर्वे का प्रपत्र नही भरने एवं सर्वे का विरोध जारी रखने का निर्णय लिया. साथ ही मामले को लेकर आगे अनुमंडल स्तर पर भी धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया. सभा के बाद नवोदित किसान संघ के सदस्य सर्वे से संबंधित विरोध पत्र अंचल अधिकारी मोना गुप्ता को सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानुज प्रसाद रमण एवं मंच संचालन जिप सदस्य जयप्रकाश यादव ने किया.