पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद को सांसद ने दी श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : फरकिया के गांधी कहे जाने वाले समाजवादी नेता सह पूर्व विधायक राम बहादुर आज़ाद को सांसद राजेश वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृत्य को याद किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को योगीराज डॉ. रामनाथ अघोरी पार्क, बलुआही में आयोजित समारोह में सांसद ने पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

इस अवसर पर सांसद ने दिवंगत नेता रायबहादुर आजाद को कट्टर समाजवादी बताते हुए उनकी विरासत को और समृद्ध बनाने की बात कही. मौके पर सांसद के द्वारा पार्क में झंडोत्तोलन भी किया गया.
समारोह की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने की. मौके पर रतन पासवान, अंजय कुमार देव, मनोज कुमार देव, विजय कुमार देव, सुदीप कुमार, राहुल आजाद सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform