Breaking News

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक ने लिया जायजा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विधायक डॉ संजीव कुमार ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली और बाढ़ पीड़ितो की समस्याओं के समाधान के लिए आगे आए. विधायक बाढ़ प्रभावित गांव तेमथा करारी, पंचायत के मुश्लिम टोला तेमथा, शर्मा टोला तेमथा, जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन, नयागांव गोढीयासी नयागांव सीढ़ी घाट, नयागांव डोमासी, मुरादपुर, विष्णुपुर, माधवपुर, जागृति टोला डूमरिया खूर्द, बिशौनी, सलारपुर, भरतखंड, गोगरी प्रखंड के रामपुर एवं गोगरी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर समस्याओं के त्वरित निदान का आश्वासन दिया. इस क्रम में विधायक डॉ संजीव कुमार ने बाढ़ प्रभावित गांव की समस्या को देखकर संबंधित पदाधिकारियों को यथा शीघ्र समाधान करने का आदेश दिया.

विधायक डॉ संजीव कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा कि बाढ़ से परबत्ता और गोगरी के कई वार्ड के मोहल्ले प्रभावित है. बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सहायता जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा और‌ प्रभावित परिवारों को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने हर जगह सामुदायिक किचन चलाने का अंचल अधिकारी को निर्देश दिया. वहीं विधायक ने कहा कि संकट की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके, इसकी पहल शुरू कर दी गई है. उन्होंने पीड़ितों से कहा कि उनकी समस्या के निदान के लिए वह 24 घंटे तैयार हैं और किसी को कोई बात कहनी हो तो वो‌संपर्क कर सकते हैं. उनकी समस्या का निदान कराया जाएगा. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त किया कि बाढ़ राहत का पैसा सभी को मिले एवं फसल क्षति, पशुओं की मृत्यु से हुई क्षति का मुआवजा भी दिया जाएगा. विधायक ने लोगों की समस्याओं से डीएम एवं अंचलाधिकारी को भी अवगत कराते हुए तुरंत निदान करने का आदेश दिया. इस दौरान सीओ मोना गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

Check Also

परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में पुलिस पिकेट का उद्घाटन

परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में पुलिस पिकेट का उद्घाटन

error: Content is protected !!