Breaking News

सिपाही भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई,7 गिरफ्तार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने‌ फर्जी प्रश्न पत्र, फर्जी उत्तर पुस्तिका, आधार कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किया है.

दरअसल जिले के परबत्ता थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत रूपौहली चंद्रकमल विवाह भवन में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ व्यक्ति एकत्रित हुए हैं.  सूचना के आधार पर जब परबत्ता थाना पुलिस चंद्रकमल विवाह भवन पहुंची तो पाया कि विवाह भवन के अंदर जमा करीब 70 व्यक्ति बिहार केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं. मामला संज्ञान में आने के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने  गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मौके पर पहुंच परीक्षार्थियों से तहकीकात करने लगे. इस क्रम में जानकारी मिली कि परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक दिन पूर्व प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जाएगा तथा इसके एवज में 50,000-70,000 रुपए की मांग की गई है.

मौके पर  तलाशी के क्रम में पुलिस ने प्रश्न-पत्र, उत्तर पुस्तिका, ओएमआर सीट, आधार कार्ड एवं मोबाईल बरामद करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.  इस संबंध में कांड ( 330/2024) दर्ज कर अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल पुलिस की विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान जारी है.

छापामारी अभियान में पु.नि. सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, पुअनि अभिषेक गौतम, पुअनि अजय कुमार यादव, परि. पुअनि गौतम कुमार, परि  पुअनि निशा कुमारी सहित सशस्त्र बल उपस्थित थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में  दिवाकर कुमार (नयागांव खगड़िया), प्रिंस कुमार ( मोजाहिदपुर, खगड़िया), शंभू कुमार ( मोजाहिदपुर, खगड़िया), नीरज कुमार ( भंवरपुर, बिहपुर), अभिमन्यु कुमार ( कुर्सेला तिन्धरिया, कटिहार), ब्रजेश कुमार (कुरसेला तिन्धरिया, कटिहार), रोहित चौधरी ( मधुसुदनपुर, जिला-भागलपुर) का नाम शामिल है. मौके से पुलिस ने 71 फर्जी कंप्यूटर टंकित प्रश्न-पत्र, 92 फर्जी उत्तर पुस्तिका, 68 ओएमआर सीट (भरा हुआ) व 18 सीट खाली, 05 आधार कार्ड, 42 मोबाईल, 7 शैक्षणिक दस्तावेज बरामद किया है.

    Check Also

    TV रियलिटी शो ‘सुरों का एकलव्य’ में खगड़िया के चंदन को मिली जगह

    TV रियलिटी शो 'सुरों का एकलव्य' में खगड़िया के चंदन को मिली जगह

    error: Content is protected !!