Breaking News

पुलवामा में 4 आतंकवादियों को ढे़र करने वाले CRPF राकेश को मिला वीरता पदक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी राधाकांत कुमार व वीणा देवी के पुत्र राकेश कुमार सीआरपीएफ के हवलदार (जीडी) पद पर कार्यरत है और उन्हें शनिवार को दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल वीरता पदक अलंकरण समारोह में केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के हाथों वीरता पदक से सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि वीरता पुरस्‍कार देश की रक्षा में अतुलनीय योगदान देने वाले जवानों और अधिकारियों को दिया जाता है. इसके पूर्व शूरवीरों के नाम रक्षा मंत्रालय के पास भेजा जाता है और रक्षा मंत्रालय में इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति केंद्रीय सम्‍मान एवं पुरस्‍कार समिति होती है. यह समिति ही मंत्रालय के पास आने वाले सभी नामों पर विचार करती है और फिर मानकों के आधार पर पूरी प्रक्र‍िया के बाद यह समिति एक लिस्‍ट तैयार करती है. जिसमें वीरता पुरस्‍कार के लिए नाम तय होता है. जिसके उपरांत चयनित लिस्‍ट को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है और राष्‍ट्रपति की अनुमत‍ि के बाद इन पुरस्‍कारों के लिए नामों की घोषणा की जाती है।

खगड़िया के लाल ने किया था चार आंतकवादी को ढ़ेर

सीआरपीएफ के हवलदार राकेश कुमार 29 जनवरी 2022 को पुलवामा में आतंकवादी सर्च ऑपरेशन अभियान के तहत चार आतंकवादी को ढ़ेर करने में बड़ी भूमिका निभाई थी‌. जिसको लेकर वीरता पदक के लिए उनके नाम की घोषणा विगत वर्ष की गई थी. राकेश कुमार सीआरपीएफ के 222 बटालियन छत्तीसगढ़ बीजापुर में हवलदार पद पर कार्यरत हैं. वीरता पदक मिलने के बाद उनके ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है और ग्रामीणों ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान राकेश पर उन्हें गर्व है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!