Breaking News

दो दिवसीय श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कुलपति ने किया उद्धाटन

लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखण्ड के जवाहर इंटर उच्च विद्यालय समसपुर (महेशखूंट( के प्रागंण में श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वाधान में दो दिवसीय 15 वां श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव शनिवार को सुबह देव पूजन के साथ आरंभ हुआ. कार्यक्रम के प्रथम चरण में आचार्य  कौशलेंद्र, पंडित मुकेश शास्त्री, पंडित अणु बाबा, कपिश, प्रवीण, अनिरुद्ध शास्त्री, उदय ठाकुर आदि के द्वारा देव पूजन, गुरु पूजन का कार्य किया गया. कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करते ही श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी एवं श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज को एनसीसी कैडेट के हेड तुषार कांत झा के नेतृत्व में जवानों ने बैंड बाजे के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दी. जिसके बाद स्वामी जी से बड़ी संख्या में लोगों ने दीक्षा प्राप्त किया. उत्तर चरण में  गुरु दर्शन के साथ मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां संगीत कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति पेश किया.

महोत्सव में नृत्यांगना सरस्वती भारतीय संस्कृति की वेशभूषा धारण कर अपने नृत्य एवं कौशिक विज्ञान मंदिरम् तेलिहार के छात्र – छात्राओं की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संध्या काल में उद्घाटन कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथियों को फूल का माला, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल, आईपीएस विकास वैभव, पूर्व कुलपति डा एके राय, डा. क्षमेंद्र कुमार सिंह, परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, पूर्व सांसद रेणू कुमारी, एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह, रूपौली विधायक शंकर सिंह, छत्रपति यादव, नगर सभापति खगड़िया अर्चना कुमारी, तिमांविवि के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, प्रो ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, डा. आशा तिवारी ओझा, हरिशंकर ओझा, गीतकार राजकुमार, जिप सदस्य प्रतिभा सिंह, चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, शिक्षक नेता मनीष सिंह आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया गया. जबकि मंच संचालन मनोज कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपना-अपना विचार प्रगट किया.

कल पादुका पूजन के साथ गुरु दर्शन

रविवार की सूबह 5 बजे से 6 बजे तक गुरु व्यास पीठ पूजन, 6 बजे से संध्या से 7 बजे तक गुरु दर्शन के साथ पादुका पूजन एवं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरुवर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखाबिंद से सत्संग सुधा सिंचन कार्यक्रम तय है. वही गुरु दर्शन के लिए चार लाईन का बेरेकेटिंग किया गया है . ताकि लोगो को असुविधा का सामना नही करना पड़े. बताया जाता है कि देश के विभिन्न हिस्सों से स्वामी जी के  अनुयायी पहुंच चुके हैं. विद्यालय के मैदान में तीन विशाल धर्म मंच एवं भव्य पंडाल में बनाया गया है. धर्म मंच के दाएं में विभिन्न कोने से पहुंचे दर्जनों नामचीन संगीत कलाकार की प्रस्तुति एवं मंच के बाएं तरफ़ विद्वान मनीषियों के द्वारा ज्ञान की गंगा बह रही है. साथ ही मध्य में धर्म मंच पर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज विराजमान होकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे हैं.

Check Also

मैंगो विलेज के नाम से मशहूर है यह गांव, विदेश में भी स्वाद बिखेर रहा यहां का आम

मैंगो विलेज के नाम से मशहूर है यह गांव, विदेश में भी स्वाद बिखेर रहा यहां का आम

error: Content is protected !!