पति-पत्नी के बीच का विवाद, घर से निकल पहुंचा थाना
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिमपुर से आपसी विवाद का मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी व सास पर साजिश के तहत प्रताड़ित करने एवं जान से मारने की कोशिश सहित 40 हजार रुपए नगद समेत करीब एक लाख मूल्य के जेवरात घर से लेकर चले जाने का आरोप लगाया है. पति की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर लिया है. मामले पर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही विधिवत जांच के बाद कांड संख्या 251/ 24 दर्ज कर लिया गया है और आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
पेशे से शिक्षक दिव्यांग मधुकर कुमार ने पुलिस को दिए गए अपने आवेदन में बताया है कि उन्होंने अपनी को सुबह जब नाश्ता बनाने के लिए कहा तो वो मुझे खुद से बना लेने की बात कही. जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और फिर पत्नी ने अपनी मां को फोन कर बुला लिया. जिसके बाद मां-बेटी ने मिलकर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस क्रम में पत्नी ने तो उसका गला तक दबाने का प्रयास किया. लेकिन हल्ला मचने के बाद पड़ोसी आए और तब जाकर उसकी जान बची.
पीड़ित पति का आरोप है कि उसका विवाह साजिश के तौर पर कराया गया. पत्नी की पहले से ही तीन शादी हो चुकी थी और उसके साथ उसने चौथी शादी की थी. इससे पूर्व युवती की शादी भागलपुर जिला के थाना बिहपुर अंतर्गत मिल्की ग्राम में, कहलगांव में एवं खरीक में हो चुकी है. बाद में झांसा देकर युवती ने उससे चौथी शादी कर ली.
इधर मामले पर युवती की मां का आरोप है कि वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में उसकी पुत्री की शादी कोर्ट में हुई है और अभी वह 6 माह की प्रेग्नेंट है. ऐसे हालत में भी उसकी बेटी के साथ मारपीट किया जा रहा था. जबकि शादी के समय बताया गया कि मधुकर कुंवारा है. लेकिन उसकी भी दो शादी पहले हो चुकी थी. जिसे उमलोगों से छूपाया गया था. जबकि पुत्री के बारे में सारी बातें मधुकर को बता दी गई थी. इधर मामले पर प्रबुद्ध जनों का कहना है कि सगे संबंधियों को आगे आकर दोनों परिवारों के बीच उपजे विवाद को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.