विद्यालय प्रधान पर अनियमितता का आरोप, आक्रोशितों ने किया पठन-पाठन बाधित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत के इस्लामपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर में करीब एक दर्जन की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान मोहम्मद रियाज उद्दीन पर कई तरह की अनियमितता का आरोप लगाते हुए विद्यालय के पठन-पाठन को बाधित कर दिया. वहीं आक्रोशितों ने विद्यालय में ताला लगा जमकर विरोध प्रदर्शित किया. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि उच्चतर माध्यमिक मकतब विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद रियाज उद्दीन मनमाने ढंग से विद्यालय का संचालन करते है. साथ ही मध्याह्न भोजन में भी अनियमितता का आरोप लगाया जा रहा था और विद्यालय प्रधान की तबादले की मांग की जा रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य मोहम्मद रियाज उद्दीन को विद्यालय में प्रवेश तक नहीं करने दिया. वहीं स्थिति ऐसी बन गई कि भयभीत शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यालय के एक कोने में समय गुजार ड्यूटी करते नजर आए. विद्यालय संचालन की अवधि तक आक्रोशित ग्रामीण वहीं बने रहे और विद्यालय गेट पर लकड़ी रख कर रास्ता जाम कर दिया गया. हालांकि विद्यालय में छुट्टी होने पर ग्रामीण स्वयं लौट गए.
मामले पर बीईओ रेणु कुमारी ने बताया की विद्यालय प्रधान ने उन्हें सूचना दी है कि ग्रामीण विद्यालय भवन निर्माण चिन्हित जगह पर नहीं करने देना चाहते हैं. जिस कारण ग्रामीण विद्यालय प्रधान को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं. विद्यालय प्रधान के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. इधर विद्यालय के प्रधान मोहम्मद रियाज उद्दीन ने ग्रामीणों का प्रदर्शन फर कहा कि जमीन दाता द्वारा प्लस टू विद्यालय निर्माण हेतु जमीन दी गई है और इसका एनओसी भी मिल गया है. लेकिन कुछ एक लोगों के द्वारा साजिश के तहत विरोध किया जा रहा है, ताकि स्कूल नहीं बने. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि विद्यालय में एक हजार से 1500 सौ बच्चे रोज आते हैं. स्कूल में बच्चों की की उपस्थिति 90 प्रतिशत होती है. स्कूल का बेहतरीन माहौल बनाने के लिए उन्होंने खून-पसीना एक किया है. विद्यालय का नाम जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर है. जबकि मध्यान भोजन में घोटाला के आरोप पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण करते हैं. ऐसे में फिर घोटाला कैसे हो सकता है. सारा आरोप बेबुनियाद है.