Breaking News

श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी शुरू, बैठक आयोजित

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के जवाहर उच्च विद्यालय (समसपुर,महेशखूंट) के प्रागंण में 20 और 21 जुलाई को होने वाले विराट श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव के आयोजन की तैयारी जोर-जोर से शुरू हो गई है. इस क्रम में श्री शिवशक्ति योगपीठ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्था के निमित्त विद्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई. जिसमें भागलपुर, नवगछिया, खगड़िया और सहरसा के योगपीठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता शिव प्रेमानंद ने की. इस अवसर पर श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया और श्री उत्तरतोताद्रिमठ विभीकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज उपस्थित थे. वहीं आगमानंद जी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया.

मौके पर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा दो दिनों तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसपर विशेष ध्यान दें और लोगों को रहने व खाने सहित दिनचर्या की समुचित व्यवस्था करें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर समय भंडारा चलता रहे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, भोजन बनाने का स्थान, भंडारे का स्थान, बुक एवं तस्वीर स्टॉल आदि बनाने वाले जगह को लेकर भी निर्देश दिया. वहीं मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन नवगछिया क्षेत्र में हो रहा था. लेकिन इस वर्ष खगड़िया सहित सीमांचल क्षेत्र के लोगों की विशेष आग्रह पर समसपुर में यह आयोजन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी आगमानंद जी का इस क्षेत्र में काफी संख्या में शिष्य, श्रद्धालु और साधक हैं. साथ ही 20 जुलाई को स्वामी आगमानंद महाराज नए लोगों को दीक्षा देंगे और 2000 से ज्यादा लोगों के दीक्षा लेने की संभावना है. दीक्षा समारोह की विशेष तैयारी की जा रही है.

बैठक को संबोधित करते हुए स्वामी आगमानंद जी ने कहा कि गुरुपूर्णिमा संयम, सेवा, स्वध्याय, सत्संग और समर्पण का पर्व है. गुरु पुर्णिमा के पावन अवसर पर सभी लोग परस्पर सेवा लेने ही नही देने का प्रयास करेगे. मौके पर मृत्युंजय सिंह गंगा, सुधीर चौधरी, प्रो मृत्युंजय सिंह, शिक्षक नेता मनीष सिंह, मुखिया अनिल सिह, सरपंच कुलदीप सिंह, सिकंदर सिंह, कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, मानवानंद, प्रेम शंकर भारती, मुकुल, पंडित अनिरूद्ध शास्त्री, पंडित ब्रजेश आदि उपस्थित थे. बताया जाता है कि आयोजन को लेकर आगामी बैठक 23 जून को किया जाएगा.

Check Also

मैंगो विलेज के नाम से मशहूर है यह गांव, विदेश में भी स्वाद बिखेर रहा यहां का आम

मैंगो विलेज के नाम से मशहूर है यह गांव, विदेश में भी स्वाद बिखेर रहा यहां का आम

error: Content is protected !!