Breaking News

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषाहार की जगह मिल रहा बिस्किट व चॉकलेट !

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख रीता देवी ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक डॉक्टर संजीव कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, बिजली, पेय जलापूर्ति आदि से जुड़े मुद्दों को सदस्यों ने जोर-शोर से उठाया. वहीं नल जल योजना की बदहाली पर ध्यान आकृष्ट कराया गया. हालांकि मौके पर ही विभागीय अधिकारी ने कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया.

बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी समस्याएं भी सामने आई. इस दौरान सदस्यों ने बताया कि अधिकतर केंद्र पर सेविका द्वारा बच्चों को पोषाहार की जगह बिस्किट एवं चॉकलेट दिया जा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने जल्द सभी एलएस की बैठक बुलाने एवं इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया. वही प्रखंड के कुछ विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों के विलंब का मुद्दा भी उठा. जिस पर बीडीओ ने नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं जल्द से जल्द इसे पूरा करवाने का भरोसा दिलाया. मौके पर सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कशिश ने कहा कि सात चिकित्सक की पोस्टिंग हुई है. लेकिन उन लोगों के द्वारा योगदान नहीं लिया गया है और योगदान लेते ही उन्हें ऐसे केंद्रों पर तैनात किया जाएगा, जहां नियमित रूप से चिकित्सक उपलब्ध नहीं है. वहीं प्रभारी पशु चिकित्सक ने बाढ़ से पूर्व क्षेत्र के सभी पशुओं का टीकाकरण कार्य पूर्ण लेने का भरोसा सदन को दिलाया.

मौके पर विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिखी समस्याओं के निदान को लेकर पदाधिकारी को निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा सहित विभिन्न प्रमुख विभागों के पदाधिकारी एवं दर्जनों पंचायत समिति सदस्य व मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!