Breaking News

साहित्यिक व सांस्कृतिक सेमिनार में भाग लेने खगड़िया की नीतू इंडोनेशिया रवाना

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड की बहु नीतू कुमारी इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सेमिनार में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना हो गयी. बताया जाता है कि इंडोनेशिया के सुग्रीव यूनिवर्सिटी बाली में 14 व 15 जून को साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संदर्भ में राम विषय पर दो दिवसीय सेमिनार होना है. वहीं शोधलेख एवं कविता प्रस्तुत करने के लिए खगड़िया की बहु नीतू कुमारी को आमंत्रित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नीतू दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रवाना हो गयी है.

बताया जाता है कि नीतू हिंदी गुरु ग्लोबल अकादमी में शिक्षिका हैं. साथ ही वे वैदिक प्रकाशन द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्ष एवं आर्या पब्लिकेशन की मासिक पत्रिका की समीक्षक भी हैं. उन्होंने एमसीए, एमएड, एमफिल शिक्षा शास्त्र में शिक्षा प्राप्त की है.

जिले के परबत्ता के सलारपुर निवासी स्व. कमलेश्वरी प्रसाद व प्रमिला देवी के बड़े बेटे कुंदन कुमार की पत्नी नीतू कुमारी की  लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर एक बेहतरीन संकलन है. उन्हें साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है. जिसमें काव्य श्री सम्मान 2022, स्वर्णिम रक्षासूत्र साहित्य सम्मान 2023, शिक्षक गौरव रत्न सम्मान 2023, स्वतंत्रता दिवस सम्मान 2023, स्वर्णिम हिन्दी रत्न सम्मान 2023, स्वर्णिम सरस्वती साधक सम्मान 2023, डी डी भारती नेटवर्क द्वारा स्वतंत्रता दिवस सम्मान 2023, स्त्री शक्ति संगठन प्रशस्ति पत्र 2023 सह 2024, वैदिक प्रकाशन नारी रत्न सम्मान 2024, स्वर्णिम साहित्य बाज के गौरव रत्न सम्मान 2024, दिना स्वर्णिम साहित्य रत्न सम्मान 2024 काव्यगोष्ठी, सहभागिता एवम् प्रस्तुति सम्मान 2024, स्वर्णिम श्री राम साहित्य विभूषण सम्मान पत्र 2024, उत्कृष्ठ प्रोजेक्ट हेड सम्मान आदि शामिल हैं.

Check Also

बिहार की कला व संस्कृति प्रतिनिधि बनीं स्वराक्षी स्वरा

बिहार की कला व संस्कृति प्रतिनिधि बनीं स्वराक्षी स्वरा

error: Content is protected !!