ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
लाइव खगड़िया : खगड़िया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान जिले के अलौली प्रखंड के शुंभा गांव निवासी जनता पासवान की पत्नी डिंपल देवी के रूप में हुई है.
इधर घटना के सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा गया. उधर घटना के बाद रेल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे के लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई हुई थी. इसी दौरान प्लेटफार्म बदलने के लिए वो प्लेटफार्म से उतर ट्रैक पार कर रही थी. इस बीच एक ट्रेन के आ जाने से महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से ही मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.