Breaking News

कभी प्रेम विवाह कर हुए थे साथ और अब पति पर पत्नी की हत्या का आरोप

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र क्षेत्र से एक बड़ी घटना प्रकाश में आया है. चर्चाएं हैं कि एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना खीराडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव का बताया जाता है. कहा जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि 22 वर्षीय गुलशन कुमार ने अपनी पत्नी 19 वर्षीय चंदा कुमारी के सीने में गोली मार दी. हालांकि बाद में पति ने ही जख्मी हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वो मौके से फरार हो गया.

इधर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि सीने में गोली लगने और अधिक खून बहने की वजह से महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि मनटुन सिंह के पुत्र गुलशन कुमार ने करीब एक वर्ष पूर्व बेगूसराय जिले की रहने वाली चंदा रानी से प्रेम विवाह किया था. ग्रामीणों ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक से महिला के परिवार वाले भी परेशान रहते थे. मामले को लेकर महिला के पिता ने कई बार पंचायत की भी मदद ली थी और दोनों के विवाद को पंचायत में भी सुलझाया गया था. ग्रामीणों के बीच चर्चाएं है कि युवक को नशे की लत लग चुकी थी. बुधवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या तक पहुंच गई. बहरहाल घटना को लेकर श्रीरामपुर ठुठ्ठी में  चर्चाओं का बाजार गर्म है और ग्रामीण अचंभित हैं.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!